धमतरी
शासकीय रोपणियों में नीलामी के लिए तिथि निर्धारित
19-Apr-2024 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 19 अप्रैल। उद्यान विभाग के तहत स्थापित जिले की शासकीय रोपणियों में रोपित आम बगीचे का फलबहार नीलामी की जाएगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि धमतरी के शासकीय उद्यान रोपणी बेन्द्रानवागांव में 29 अप्रैल और कुरूद के शासकीय उद्यान रोपणी भाठागांव में 30 अप्रैल को आम की नीलामी की जाएगी।
सभी रोपणियों में नीलामी दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि बोली लगाने के पूर्व नीलामी में भाग लेने के लिए प्रावधानित राशि तीन हजार रूपये जमा करना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे