कोण्डागांव

वार्षिक मेला में शिविर लगाकर दी कानूनी जानकारी
11-Apr-2024 9:09 PM
वार्षिक मेला में शिविर लगाकर दी कानूनी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 अप्रैल। वार्षिक मेला विश्रामपुरी में शिविर लगाकर ग्रामीणों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के तहत जागरूक किया जा रहा है।

चार दिवसीय पारम्परिक वार्षिक मेला विश्रामपुरी में जिला-विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अध्यक्ष/न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप  के आदेशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय केशकाल, अंजली सिंह  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अंबा शाह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कैंप लगाकर , ग्रामीणों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों को, विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के तहत, जागरूक  किया जा रहा है।  विधिक जानकारी दी जा रही है।

इस दौरान रिटेनर अधिवक्ता मनीषा तिवारी एवं  पीएलवी अनिल कुमार मंडावी तालुक केशकाल, रंजन बैध थाना - ईरागांव, अमृत नरेटी थाना केशकाल,लैला मरकाम थाना - विश्रामपुरी, संदीप कुमार नेताम थाना - उरंदा बेड़ा , धनबती कोर्राम थाना - फरसगांव, चमेली यादव थाना - धनोरा , रुकेश नाईक थाना - बड़ेडोंगर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट