रायपुर
दो दिन पहले ही विधानसभा के बजट सत्र का अवसान
28-Feb-2024 8:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के पहले बजट सत्र का अवसान आज हो गया। 1 मार्च तक के लिए आहूत सत्र की शेष बची कार्रवाई आज पूरी कर सदन मानसून सत्र के लिए स्थगित कर दी जाएगी। अंतिम दिन के लिए आज 11 पेज की कार्यसूची जारी की गई। इसमें 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी गई थी।। इनमें से 4-5 पर चर्चा होगी। वहीं आज दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित कर दिए गए। इतनी बड़ी कार्यसूची 24 वर्षों में पहली बार जारी की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे