रायपुर
ज्यादा मुनाफे के लालच में युवक बीस लाख से हाथ धो बैठा
26-Feb-2024 8:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 फरवरी। शेयर बिजनेस में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे के लालच में युवक बीस लाख से हाथ धो बैठा। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर रही है । महावीर नगर निवासी पंकज गावरी(34) ने कल रात न्यू राजेन्द्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक पंकज के साले आकाश गंगवानी को 7990010262 के फोन धारक ने 9 जनवरी को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और शेयर बिजनेस में निवेश का आफर दिया। अज्ञात ने कहा कि इससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है । आकाश के आफर पर हामी भरते ही अग्यात ने एक लिंक भेजा। इसके जरिए 6 फरवरी तक एक माह के दौरान अलग अलग दिन अपने खाते में 20,10000 रूपए ट्रांसफर करा धोखा किया। पुलिस ने धारा 420 कि अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की पड़ताल शुरू कर दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे