बलौदा बाजार

डॉ. खूबचंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प
24-Feb-2024 5:46 PM
डॉ. खूबचंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 फरवरी। स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर बलौदाबाजार शहर स्थित डॉ. खूबचंद बघेल चौक पर उनकी आदमकद मूर्ति में माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर स्मरण किया गया।

 इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष टेसूलाल धुरंधर ने डॉ. बघेल के बताए मार्ग का अनुसरण कर छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए डॉ. खूबचंद बघेल के समाजसेवा के विभिन्न आयामों पर किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सर्वसमाज की समिति गठित करने का प्रस्ताव दिया, जिसे पूरा करने सभी लोगों ने संकल्प लिया गया।

सभा को जनपद सदस्य परमेश्वर यदु व पूर्व राजप्रधान खोडसराम कश्यप ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेश वर्मा , नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, पार्षद धर्मेंद्र वर्मा,देवेश वर्मा, प्यारेलाल सेन,आनंद अग्रवाल, छल्ला साहू,सीताराम घृतलहरे, विजय तिवारी, सत्यप्रकाश वर्मा,उप राजमंत्री थानेश्वर वर्मा,भीनेश्वर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, श्रीराम वर्मा,पूर्व पार्षद मनीष वर्मा , रजनीश वर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व राजप्रधान मोतीलाल वर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news