‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जनवरी। तुलसी के राम मानस परिवार राजिम जिला गरियाबंद की मानस मंडली ने बालोद जिले में आयोजित त्रि-दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में बालोद नवापारा एवं खैरतराई की मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रेवती नवागांव में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
इसी के साथ-साथ उत्कृष्ट व्याख्याकार के रूप में शिक्षक कवि एवं व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू, ‘‘प्रखर’’ को सम्मानित किया गया है तथा खैरतराई के मंच पर तुलसी के राम मानस परिवार राजिम को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए पुरस्कृत किया गया है।
शिक्षकों से सजी अंचल के इस लोकप्रिय मानस मंच को लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हो रहे सम्मान हेतु जिले के धार्मिक, सामाजिक एवम साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े हुए सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामना संदेश दिया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक विधाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं वर्तमान पीढ़ी में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को प्रचारित करने के उद्देश्य से समिति के व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू, प्रखर, गायक द्व्य भारत लाल साहू, भूपेंद्र सोनकर संगीतकार बलिराम पटेल (बेंजो), कोमल साहू, (मजीरा), अभिषेक साहू (तबला), धनेश धु्रव (नाल), एवं यशवंत साहू (आक्टोपेड) की सुरमई प्रस्तुति देकर जबरदस्त माहौल पैदा करते हैं।