जान्जगीर-चाम्पा

मलखम्ब सहित कई प्रस्तुति रहे आकर्षण का केन्द्र
29-Dec-2023 4:06 PM
मलखम्ब सहित कई प्रस्तुति रहे आकर्षण का केन्द्र

जांजगीर, 29 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का भव्य शुभारंभ 24 दिसंबर को हुआ। शाम को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविता से श्रोताओं को मोहित कर हंसने के लिए लोटपोट कर खूब मनोरंजन कराया।

जिला मलखंभ के कोच पुष्कर दिनकर के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों ने मलखंभ पर अपनी शानदार प्रदर्शनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

तिरोड़ी मध्य प्रदेश से आए हुए हास्य व्यंग्य से सशक्त हस्ताक्षर दिनेश देहाती ने दर्शकों को खूब हंसाया। अपनी चुटीले व्यंग्य एवं हास्य कविताओं के माध्यम से दर्शकों को गंभीर विषयों पर भी हंसते-हंसते विचार करने के लिए विवश कर दिया। महाराष्ट्र के नागपुर से आई श्रृंगार रस की कवियत्री सरिता सरोज ने अपने सुमधुर आवाज से खूबसूरत गजलों और गीत की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम दौर में पढ़े गए कविताओं से श्रोताओं ने विशेष आनंद प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के रसखान कहे जाने वाले कई मीर अली मीर ने अपने चिर परिचित अंदाज में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को रेखांकित करने वाले कविताओं का पाठ मंच से किया।

 दर्शकों और श्रोताओं के मांग पर उन्होंने अपना चिर परिचित स्वर में अपने लोकप्रिय गीत नंदा जाही का रे ..,नंदा जाही का रे का प्रस्तुतीकरण किया।


अन्य पोस्ट