‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 नवंबर। राजिम और नवापारा को जोडऩे वाली महानदी के पुराने पुल वर्षों से क्षतिग्रस्त है। पुल की टूटी रेलिंग हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है। अनदेखी से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
नवापारा और राजिम शहर के लोगों ने पुल के मरम्मत की मांग किया है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैलानी त्रिवेणी संगम का विहंगत दृष्य का लुफ्त उठाते हैं।
वहीं शहर सहित आस पास गांव के लोग मार्निग व इवनिंग वॉक में आते है। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वरिष्ठ नागरिक अशोक गंगवाल, एन के साहू, रिटायर्ड शिक्षक प्रफुल्ल दुबे, डा, बलजीत सिंग, मनमोहन अग्रवाल, सुनील बोथरा, वकील सुभाष शर्मा सहित अनेक नागरिकों की मांग है कि इस पुल पर लगी रेलिंग व क्षतिग्रस्त जगहों को संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द ठीक की जाए।