दंतेवाड़ा, 9 जुलाई। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पौधा तुंहर द्वार योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया। दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और वन मंडल अधिकारी डॉ. सागर जाधव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस योजना का शुभारंभ किया गया। वन मंडल अधिकारी डॉ. जाधव ने बताया कि विभाग द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भी पौधे वितरण किए जाएंगे। किसी किसी भी नागरिक द्वारा 75870 16130 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। इसके उपरांत संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा पौधे वितरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में विभाग की सहायता करें।