‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। घटना शुक्रवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार बंगोली (खरोरा) से राजेश संघारे और उदल राम संघारे अस्थि विसर्जन के लिए नवापारा आए थे। यहां अस्थि विसर्जन पश्चात वापिस बंगोली लौट रहे थे। ये जौंदा के पास पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उदलराम संघारे के सिर और सीने में ज्यादा चोट लगने के कारण खून से लथपथ हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश संघारे की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों की घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी नवापारा लाया, जहां उदलराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।