राजिम, 27 अप्रैल। श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजिम का सत्र 2022-23 वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। कक्षा अरुण से पंचम तक 595 भैया बहन में से 592 परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम 99.25 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर व्यवस्थापक/सचिव अजय साहू ने अपने ने कहा कि सफलता के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। लुकेश्वर कुमार कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल नवापारा कहा कि सभी विषय को बहुत ही गंभीरता पूर्वक पढऩा चाहिए। प्राचार्य बालक शाला राजिम संजय एक्का ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अपने संस्कार एवं शिक्षा के लिए जानी जाती है।
इस अवसर पर संचालक समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक़, व्यवस्थापक अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, समिति सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम ध्रुव, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे, वरिष्ठ आचार्य रोशन शुक्ला, अनिल साहू, हेमंत राव महाडिक़, योगेश साहू, लिलेश्वर साहू, उत्तम साहू, उमेश तारक, परीक्षा प्रमुख रवि रंजन तारक, देवव्रत साहू, भारती जाधव, गौकरण साहू एवं विद्यालय के सभी आचार्य तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।