‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अप्रैल। शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में अंगना म शिक्षा 3.0 कार्यक्रम का आयोजन के मुख्य अतिथि जानकी बाई ध्रुव, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता निषाद ने की एवं विशेष अतिथि प्रेमीन बाई ध्रुव एवं अश्वनी पटेल थी। स्मार्ट माता के रूप में ललेश्वरी कमार का चयन कर सम्मान किया गया। आयोजन में आंगनबाड़ी के बच्चे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया, जिला शिक्षाधिकारी डी .एस. चौहान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकास खण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन में प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा 3.0 की विस्तृत जानकारी दी।
इस आयोजन में ग्राम की माताओ ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा गर्मी की छुट्टियों में किस तरह घर मे ही रहकर बच्चो को खेल खेल में अध्ययन अध्यापन से जोडक़र रखा जाए यह गतिविधि की गई। अंगना म शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण आदि आयोजन समय समय पर किया जाता है। उसी कड़ी में पढ़ई तिहार के तहत अंगना में शिक्षा 3.0 का आयोजन सोमवार को किया गया,इसमें उपस्थित माताओं को अंगना म शिक्षा के महत्त्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह से घर में भी बच्चों को शिक्षा से जोडक़र रखा जा सकता है यह गतिविधि कराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने अपने बच्चों से गतिविधि करा कर अंगना म शिक्षा नाम को साकार किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने किया।
इस अवसर पर चमेली बाई ध्रुव, अश्वनी कमार, परमेश्वरी ध्रुव, दुर्गा बाई ध्रुव, ललेश्वरी कमार, पूर्णिमा निषाद, पुनीता ध्रुव, धनेश्वरी साहू, पूर्णिमा कमार, नन्द कुंवर यादव, शिक्षक गण टोकेश्वरी आमदे, चैन सिंह यादव, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, भुनेश्वर ध्रुव, तामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।