दन्तेवाड़ा

बचेली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्कल दिवस
03-Apr-2023 9:26 PM
बचेली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्कल दिवस

मुख्य महाप्रबंधक ने उडिय़ा कल्चर को सराहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बचेली, 3 अप्रैल।
लोहा नगरी बचेली में उत्कल साहित्य संस्था बचेली द्वारा 1 अप्रैल को उत्कल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक वेंकटेश्वरलू, तेजस्विनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटेश्वरलू, उत्कल समाज के अध्यक्ष एवं कार्मिक उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत कॉल एवं पुष्प गुच्छ से करते हुए समाज के उपाध्यक्ष सत्य स्वरूप सतपति द्वारा स्वागत संबोधन किया गया।

 तेजस्विनी महिला समिति के सदस्यों द्वारा उडिय़ा गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा उत्कल समाज के इतिहास की प्रस्तुति कर उत्कल समाज के जनक मधुसूदन दास एवं बाजीराव स्वाधीनता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढक़र गीत भाषण ओडिशी नृत्य में भाग लिया एवं मंत्र मुक्त  प्रस्तुति दी।

 मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उडिय़ा कल्चर की सराहना की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्री जगन्नाथ पुरी धाम को याद करते हुए कहा कि अपने राज्य से दूर रहकर प्रोजेक्ट में इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के बच्चों की प्रतिभा में वृद्धि होगी और वह आगे चलकर प्रोजेक्ट को गौरवान्वित करेंगे। समाज के द्वारा बच्चों को आगे बढऩे का बहुत ही अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है. दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

अंत में समाज के सदस्यों द्वारा ओडिशी व्यंजनों का स्थान एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत में उत्कल समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news