राजनांदगांव

जीवन को धर्म, अध्यात्म एवं परोपकार के मार्ग पर करें अग्रसर - नीलू
08-Feb-2023 4:12 PM
जीवन को धर्म, अध्यात्म एवं परोपकार के मार्ग पर करें अग्रसर - नीलू

विभिन्न धार्मिक व सत्संग कार्यक्रमों में हुए  शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सत्संग कार्यक्रमों में लगातार उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ग्राम मोखला, टेडेसरा,  कोपेडीह,  ईरा,  नया ढाबा वार्ड नं. 04,  महामाया मंदिर,  डीलापहरी,  भंवरमरा,  खुर्सीपार,  सुखरी के विभिन्न धार्मिक आयोजनों यथा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन, जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता,  सद्गुरू कबीर साहेब प्रवचन आदि में उपस्थित रहकर धार्मिक कथा,  सत्संग,  भजन-कीर्तन का श्रवण किया।

इस दौरान भाजपा नेता नीलू ने स्थानीय जनता से संवाद किया एवं उनका हालचाल जाना। इन धार्मिक कार्यक्रमों में सभा को संबोधित करते श्री शर्मा ने विशेषत: स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं समस्त आयोजन समितियों से अपील की है कि वो अपने ग्राम क्षेत्र में आयोजित धार्मिक आयोजनों का मिलजुलकर,  पूर्ण शांति एवं सद्भावना के साथ आनंद लें और धार्मिक आयोजनों से उत्पन्न धार्मिक वातारण का लाभ उठाकर अपने जीवन को धर्म,  अध्यात्म और परोपकार के मार्ग पर अग्रसर करें,  तभी जीवन की सार्थकता संभव है।
 


अन्य पोस्ट