रायपुर
अवैध शराब पिलाने वाले तीन दर्जन चखना ठेला संचालक गिरफ्तार
01-Feb-2023 4:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर,1फरवरी। राजधानी के थाना पुलिस की नाईट गस्त टीम ने मंगलवार को शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से शराब पीने चखना सेंटर और ठेलों में बैठाकर शराब पिलाने वालों पर कार्यवाही की है। पुरानी बस्ती इलाके शराब भट्टी के आरोपी बीज्जू जगत,चर्तुभूज नायक,दुर्गेस साहू, आदित्य मिश्रा, घनश्याम सिंहा,गणेशराम द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे