रायपुर

ट्रक ड्राइवरों को अफीम बेचने वाला गिरफ्तार
25-Jan-2023 4:54 PM
ट्रक ड्राइवरों को अफीम बेचने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
टाटीबंध नये बायपास रोड पर ट्रक ड्राइवरों को अफीम बेचने शराब दुकान के पास खड़े व्यक्ति को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से 35 ग्राम अफीम जब्त किया गया।
 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टाटीबंध शराब दुकान के पास स जाकर  एक व्यक्ति पकड़ा। उसने अपना नाम  गुरमीत सिंह ट्रक चालक होना बताया। उसकी  तलाशी लेने पर उसके पास से  अवैध मादक पदार्थ अफिम  कुल 35 ग्राम किमती करीबन  10,000/- रूपए बरामद कर धारा 18(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी - गुरूमील सिंह  उम्र 42 साल निवासी ग्राम कमालपुरा जगरांव जिला लुधियाना हालपता मकान नबंर सी-54 बालाजी कालोनी चरौदा दुर्ग बताया गया है।
 


अन्य पोस्ट