सरगुजा

कहीं शिक्षक नदारद तो कहीं बच्चों से कराया जा रहा काम
03-Dec-2022 8:02 PM
कहीं शिक्षक नदारद तो कहीं बच्चों से कराया जा रहा काम

लखनपुर, 3 दिसंबर। कहीं स्कूलों से शिक्षक नदारद हंै तो कहीं शिक्षकों के द्वारा बच्चों से टेबल-बेंच उतरवाया जा रहा है।  पमामला लखनपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के कुन्नी व आश्रित ग्राम आमापानी का है। 

कुन्नी प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा 2 दिसंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे स्कूली बच्चों से वाहन से टेबल- बेंच उतरवाया जा रहा था। जब मीडिया कर्मी इस पूरे कृत्य को कैमरे में कैद कर रहे थे तो शिक्षिका के द्वारा बच्चों को वापस स्कूल भेज दिया गया। 

वहीं दूसरा मामला विकासखंड के बेलदगी के आश्रित ग्राम आमापानी माध्यमिक शाला का है। बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे  माध्यमिक शाला के शिक्षक के स्कूल से चले जाने पर बच्चे स्कूल के गेट में ताला लगाकर घर लौटे। मीडिया ने इस संबंध में माध्यमिक शाला के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र से पूछा तो छात्र ने बताया कि शिक्षक स्कूल आए हुए थे, वह लखनपुर किसी कार्य से गए हुए हैं। दोपहर 3 बजे स्कूल का गेट ताला लगाकर हम घर जा रहे हैं।  इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे आप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। संबंधित प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया जाएगा। 

विकासखंड बड़ा होने के कारण सभी जगह पहुंच पाना मुश्किल कार्य है। नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। नियम विरुद्ध कार्य करने व समय से पहले स्कूल बंद होने पर संस्था प्रमुख सहित समस्त शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए अवैतनिक किया जाएगा।


अन्य पोस्ट