सरगुजा

पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान सहित कई आयोजन
29-Nov-2022 8:37 PM
पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान सहित कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 29 नवम्बर। 
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कोट में 26 नवंबर  से 2 दिसंबर तक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोट में आयोजित है। इस शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश सोनी विधायक प्रतिनिधि मैनपाट, सरपंच  फिलोमिन वंदना,कार्तिक राम सरपंच कोट ,सबल दास सोनवानी,कृष्ण मनोहर एवं लकी सोनी,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शशिमा कुजूर की उपस्थिति में कार्यक्रम का स्वामी विवेकानंद  की प्रतिमा और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।

राष्ट्रीय सेवा योजना वर्ष 2022- 23 विशेष शिविर का थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा है। इस विशेष शिविर में महाविद्यालय से 55 स्वयंसेवक उपस्थित हुए, जिसमें सभी स्वयंसेवक आवासी रूप से इस शिविर में उपस्थित हो रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के निर्देशन में यह शिविर आयोजित हो रही है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षर भारत कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एड्स, रेड रिबन क्लब के द्वारा रक्तदान आदि विषयों पर यह स्वयंसेवक 7 दिन तक इसी थीम पर विशेष रूप से कार्य करेंगे।

उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि गणेश सोनी विधायक प्रतिनिधि मैनपाट ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यहां के समस्याओं पर विचार किया और स्वयंसेवकों को अनुशासित में रहकर शासन की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किये।

 विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्तिक राम सरपंच कोट द्वारा भी स्वयंसेवकों को जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करने के लिए हमेशा आगे रहने की बात की और इस ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय सेवा योजना  के द्वारा कार्य किए जाने के लिए भी उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित किए।  विशिष्ट अतिथि लक्की  सोनी उपसरपंच कोट ने इस शिविर के विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने  एवं  शिविर के सहयोग के लिए हमेशा आगे रहेंगे ।


अन्य पोस्ट