गरियाबंद, 24 नवंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 29 नवंबर को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नागाबुड़ा में किया गया है,
पहले यह आयोजन 25 नवंबर को होना था लेकिन आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक नोडल खेल एवं युवा कल्याण संजीव साहू ने बताया कि इसमें 15 वर्ष से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है।
युवा उत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृन्दग, हारमोनियम, गिटार, मणिपुरी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, ओडिसी नृत्य, कथकली, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी नृत्य, सुआ, करमा, सरहुल, बस्तरिया लोकनृत्य, राकबैंड, राउतनाचा, पारम्परिक वेशभूषा, गेड़ी ,फुगड़ी, भौंरा, चित्रकला, वाद विवाद, निबन्ध, खो खो, कबड्डी आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इक्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन संजीव साहू एवं गिरीश शर्मा के पास 28 नवबंर तक करा सकते है।