धमतरी
संविधान दिवस पर ली शपथ
29-Nov-2021 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 नवंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में शासन के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में सभा आयोजित करके विद्यार्थी एवं शिक्षकों द्वारा भारत माता की संविधान की विशेषता एवं महत्ता का जानकारी दिया गया। अंत में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली गई। सभा में संस्था के शिक्षक एन सोन, वाय एस साहू, एन श्रीमाली, के श्रीमाली, अंजना लौत्ररे, सविता साहू, योगिता गंजीर, देवयानी सोम, सूर्यकांत बघेल,पीएल धु्रव, मिलेन्द्र ठाकुर, रामचंद्र सोनी, पारुल बिसेन, शिल्पा मानिकपुरी सहित समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे