जान्जगीर-चाम्पा

तीन बड़े आंदोलनों के लिए अवकाश में रहने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका
13-Oct-2021 5:39 PM
तीन बड़े आंदोलनों के लिए अवकाश में रहने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 13 अक्टूबर।
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अड़े पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अब आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए अपनी मांगों को पूरी करवाने एकजुटता के साथ डटे हुए हैं। इसी क्रम में मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सक्ती पहुंच कर आईएएस एसडीएम रेना जमील को तीन बड़े आंदोलन में भाग लेने अवकाश की सूचना संबंधित ज्ञापन दिया है

ज्ञापन में बताया गया है कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा में 23 अक्टूबर को एवं जिला मुख्यालय में धरना दिनांक 1 नवंबर तथा 13 नवंबर को संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन रैली के लिए सामूहिक हड़ताल में रहने की सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को दी गई है। उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ईमानदारी पूर्वक समर्पित भावना से अपने कार्यों को पूरा कर रही है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा आने वाले व्यावहारिक समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं किए जाने के कारण एवं कम वेतन होने के कारण कार्यकर्ता एवं सहायिका हतोत्साहित और कुंठित है इस बात को लेकर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 संबंध ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स  हेल्पर्स, नई दिल्ली के प्रांतीय निकाय के अपील पर अपनी प्रांतीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर तहसील शाखा मालखरौदा के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा  23 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना रैली प्रदर्शन कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग मालखरौदा तथा जनपद पंचायत मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन स्थल से रैली की शक्ल में वीर भांठा चौक होते हुए एवं वापस आकर दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा।

ज्ञापन देने के अवसर पर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ मालखरौदा के अध्यक्ष चेता बंजारे उपाध्यक्ष सावित्री गबेल सीमा चंद्रा सचिव अनीता कोषाध्यक्ष सुनीता सुलोचनी सह सचिव यशोदा साहू अनामिका एवं संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य  उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news