बलरामपुर

सिलसिलेवार चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
11-Oct-2021 8:54 PM
सिलसिलेवार चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,11 अक्टूबर। बरियो क्षेत्र में हो रही सिलसिलेवार चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है।

बरियों पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को प्रार्थिया महादेवपारा निवासी शकुंतला देवी पटेल ने बरियों चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अक्टूबर को बहू के साथ घर में सोई थी, तभी रात्रि करीब 10.45 बजे घर के आलमारी खोलने की आवाज आई तो जाकर देखा कि चोर आलमारी से सामान चुराने की कोशिश कर रहे थे। चोर प्रार्थिया को देखकर भाग गये। चोरों के भागने के बाद आलमारी चेक की तो उसमें रख हुआ नगदी रकम 3500 रूपये नहीं था।

वहीं दूसरे मामला 10 अक्टूबर की है, जहाँ बरियों मंदिर पारा निवासी प्रार्थिया रजनी भगत पति अभिराम भगत उम्र 30 वर्ष चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 9 अक्टूबर के रात्रि करीब 8 बजे बरियों दुर्गा पूजा मंदिर में आरती में गई थी वहां से वापस आई तो घर में देखी कि चोरी हो गया था एवं ट्राली बैग में रखा हुआ नगदी रकम 3000 रूपये व एस.अ.बी.आई.ए.टी.एम.एवं पेन कार्ड एवं ममता तिवारी का नगदी रकम 500.00 रूपये का नोट जिसमें लाल रंग के पेन से नाना नानी लिखा हुआ था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे।

पुलिस ने नगर में हो रही सिलसिलेवार चोरी की वारदात की गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी आने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे टीम रवाना हुई थी।

विवेचना दौरान लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच ग्राम बरियों के ही संजय गोंड़ (38) एवं नाबालिग को घटना दिनांक को चोरी हुये स्थान पर घूमते फिरते देखा गया था। पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह सहित प्रधान आरक्षक अभिषेक दुबे,अश्विनी सिंह आरक्षक जुगन साय पैकरा, बबलू बेक, काशीराम भगत, नागेन्द्र पाण्डेय, रिंकू गुप्ता, प्रदीप यादव, नेतराम पैकरा, हीराचंद भास्कर,महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े, पुन्नी यादव सक्रिय थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news