जान्जगीर-चाम्पा

लक्ष्य निर्धारित हो, तभी सफलता - भारती
11-Oct-2021 4:28 PM
लक्ष्य निर्धारित हो, तभी सफलता - भारती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 11 अक्टूबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जगदंबा राय के निर्देशन तथा तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती कुलदीप ने कहा कि नींव मजबूत हो, तभी गगनचुंबी भवन निर्माण किया जा सकता है, इसलिए पढ़ाई के प्रति गभीर रहें। उन्होंने कानून की जानकारी देते हुए उपस्थित छात्राओं को बताया कि कानून में सबको संरक्षण प्राप्त है। आज हम सब कानून से बंधे हुए हैं और यदि उसका पालन करेंगे तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। जहां कोरोना काल में आप सभी ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करते थे, अब आपको ऑफलाइन नियमित कक्षा लगाकर अध्ययन कराया जा रहा है। इस तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

कुलदीप ने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक निश्चित उम्र में आकर्षण पैदा होता है, जो क्षणिक होता है, उससे बचना चाहिए औऱ अपने उद्देश्य को ध्यान में रखना चाहिए। अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं महेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस दौरान विद्यालय परिवार के द्वारा मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारती कुलदीप का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।  विधिक एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम में प्राचार्य सरोजिनी लकड़ा, हरि मिश्रा, नकुल देवांगन,  तिर्की सहित  शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news