महासमुन्द

संकुल केंद्र में विभिन्न स्पर्धाएं
28-Sep-2021 4:49 PM
संकुल केंद्र में विभिन्न स्पर्धाएं

महासमुंद, 28 सितम्बर। संकुल केंद्र तुमगांव में कल बच्चों के लिए संकुल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। संकुल समन्वयक आशीष कुमार साहू ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों के लिए पठन, हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण, गणितीय अवधारणाओं की समझ एवं विज्ञान के प्रयोग प्रदर्शन इन 4 विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के शासकीय बालक प्राथमिक शाला, कन्या प्राथमिक शाला, भाटापारा प्राथमिक शाला तुमगांव, प्राथमिक शाला गाड़ाघाट, प्राथमिक शाला मालीडीह, प्राथमिक शाला कौवाझर से कुल 26 बच्चे शामिल हुए।

पठन प्रतियोगिता में वर्षा पटेल शासकीय प्राथमिक शाला मालिडीह, हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में साक्षी साहू प्राथमिक शाला मालीडीह, गणितीय अवधारणाओं की समझ में वर्षा साहू प्राथमिक शाला कन्या तुमगांव, विज्ञान के प्रयोग प्रदर्शन में रागिनी ध्रुव प्राथमिक शाला कन्या तुमगांव का चयन विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

उपस्थित सभी बच्चों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव सविता ध्रुव, हेमलता साहू, ज्योति सिंह एवं अंकिता ठाकरे ने निभाई। कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी तुमगांव के प्राचार्य डीएस दीवान, प्रधान पाठक गोवर्धन ध्रुव, शिक्षक रोमन चंद्राकर, बलराम नेताम आदि ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news