बस्तर

सडक़ निर्माण के दौरान करंट से मजदूर की मौत
25-Sep-2021 5:25 PM
सडक़ निर्माण के दौरान करंट से मजदूर की मौत

सुरक्षा के नहीं दिए गए थे उपकरण-मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 25 सितंबर।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कलेपाल में सडक़ निर्माण के दौरान मजदूर करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी जानकारी थाना को दिया गया, जहां शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। 
मामले के बारे में जानकारी देते परपा थाना के सब इंस्पेक्टर विष्णु यादव ने बताया कि छिंदबहार निवासी रुखनाथ 27 वर्ष जो अपने साथी तुलसी माडवी, जुगोल कश्यप, पालो, बुधरी  के अलावा अन्य साथियों के साथ सडक़ किनारे साइड वॉल का काम कर रहा था, अचानक मिक्सर मशीन के ऊपर खड़ा होकर मसाला तैयार करने के बाद उसे गिरा रहा था, अचानक ऊपर से गये बिजली के तार से मशीन टकरा गया, जिससे रुखनाथ को करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा अन्य साथी उसे अस्पताल ले जाने की बात कह रहे थे, लेकिन लोगों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। रुखनाथ के साथियों ने बताया कि मृतक के अलावा जो भी मजदूर वहां काम कर रहे थे, उसे किसी भी प्रकार से सुरक्षा के कोई भी उपकरण नहीं दिया गया था, अगर कोई उपकरण दिया गया होता तो शायद युवक की जान बच जाती, वहीं बताया कि मृतक का एक 2 साल का बच्चा भी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news