कांकेर
नक्सलियों ने लगाये बैनर-पोस्टर
22-Sep-2021 8:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 सितंबर। पखांजूर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर नक्सलियों ने आज सुबह बैनर-पोस्टर लगाकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बैनर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को 17वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की गई है।
पखांजूर क्षेत्र के हरनगढ़ मोड़ पर इस तरह के बैनर आज सुबह देखा गया। बैनर-पोस्टर देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। स्टेट हाईवे में हरनगढ़ मोड़ पर लगाए गए बैनर और पोस्टर में 17वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की गई है। इस बैनर से इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। अंचल के लोगों ने नक्सलियों की इस हरकत को दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश बताया।ं आज सुबह मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे