दन्तेवाड़ा

27 को श्रम-कृषि कानूूनों के खिलाफ होगा प्रदर्शन
22-Sep-2021 12:22 AM
  27 को श्रम-कृषि कानूूनों के खिलाफ होगा प्रदर्शन

भारत बंद को ले एसकेएमएस व आदिवासी महासभा की संयुक्त बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 सितंबर। श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की संयुक्त बैठक रविवार को बचेली के एसकेएमएस भवन में हुई, जिसमें आगामी 27 सितंबर को केन्द्र सरकार की श्रम एवं कृषि कानून के खिलाफ बंद व धरना पर विस्तार से चर्चा हुई।

किरंदुल एसकेएमएस सचिव राजेश संधु ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा कई महीनों से आंदोलन चल रहा है, इसे लेकर अखिल भारतीय किसान सभा व उससे संबंधित संगठनों ने पूरे देश में महाबंद का अह्वान किया है। इसके अलावा मोदी सरकार पब्लिक सेक्टर को बेचने का कार्य रही है, उद्योगपतियों के हित में कानून बनाये जा रहे हैं, न कि मजूदरों के। इसे लेकर आगामी 27 सिंतबर को महाबंद होने जा रहा है, इस बंद का समर्थन श्रम संघ भी दे रही है।

उसी तैयारी को लेकर बैठक रखी गई है। भारत बंद के आव्हान पर मुख्यालय दंतेवाड़ा में जिला बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार किया गया।

बैठक में बचेली व किरंदुल श्रमिक संघ से  बलवंत कौशल, टीजे शंकरराव, राजेश संधु, के. साजी,  नारायण मंडल, रवि मिश्रा, सूर्यमोहन पांडे, विजय मसीह एवं आदिवासी समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news