दन्तेवाड़ा

बस्तर फाइटर प्रशिक्षण के लिए हजार आवेदन
17-Sep-2021 6:46 PM
बस्तर फाइटर प्रशिक्षण  के लिए हजार आवेदन

दंतेवाड़ा, 17 सितंबर। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस सेवा के प्रति युवाओं में रुझान तेजी से बढ़ा है। इसका आंंकलन इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि विगत 2 दिनों में बस्तर फाइटर प्रशिक्षण हेतु 1 हजार युवक और युवतियों ने आवेदन किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि गीदम विकासखंड से सर्वाधिक युवक और युवतियों ने आवेदन किया। उक्त पदों हेतु प्रशिक्षण के लिए बुधवार को 425 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, इनमें 303 युवक और 122 युवतियां शामिल थीं। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक युवाओं में नक्सली दहशत नदारद है। युवाओं में बस्तर फाइटर में शामिल  होने हेतु भूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है।
 


अन्य पोस्ट