भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 सितंबर । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्य समिति की प्रथम बैठक रविवार को सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई। मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि अभी से 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कार्यकर्ता करें और आम जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता गिनाएं।
मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर गांव गरीब और पिछड़ा वर्ग समाज के गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक के राजनीतिक इतिहास में पहली बार पिछड़े वर्गों की पीड़ा को अनुभव कर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 6 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है, यह पिछड़ा वर्ग समाज के लिए उपलब्धि है। ओबीसी समाज से 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, निश्चित रूप से पिछड़ा वर्ग समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक को महासमुंद सांसद श्री साहू सम्बोधित किया वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष देशबंधु नायक, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रिखी यादव, मिलेश्वरी साहू, रमेश सिन्हा, जय राम साहू, सोमप्रकाश साहू, काजू राम चक्रधारी, सुरेंद्र सोनटेके, रुद्रास साहू, केशव साहू , लाला राम साहू, ईश्वर साहू, प्रवीण यादव धनंजय नेताम, वंशगोपाल सिन्हा, प्रमोद यादव, धनराज विश्वकर्मा, भागवत सिन्हा, रामकुमार यादव, लंबोदर साहू, बलराज पटेल, लिकम साहू, बाबूलाल साहू, ईश्वर वर्मा, फरेंद्र देवांगन, तिरण यादव, कैलाश यादव, गणेश यादव, पदलोचन नागेश दयाराम यदु, संजय साहू, रोहित निषाद आदि उपस्थित थे।