‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला मुख्यालय गरियाबंद के धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ संभाग उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने कहा कि हमारी मुख्य मांग में केंद्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता है। इसके अतिरिक्त अन्य 13 सूत्री मांगें भी हैं। जिसे राज्य सरकार ज्ञापन सौंपने के बाद भी पूरी नहीं कर रही है। अभी हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती, तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फिर से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर सकते हैं। गरियाबंद जिला मुख्यालय में 22 संगठन के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उसके बाद बाइक रैली से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर फेडरेशन के संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।