‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 सितंबर। गरियाबंद जिले में प्रधान पाठक और शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे थे, वहीं एक अन्य स्कूल में शिक्षक ने अभद्र व्यवहार कर छात्रों से गाली-गलौच किया था। संभागीय संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे, शिक्षक खिरसिंह नेताम और शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को निलंबित कर दिया है।
संभागीय संयुक्त संचालक जे.पी. रथ ने कहा कि गरियाबंद जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोर्रा मैनपुर में शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे। शिक्षकों की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया गया।
गौरतलब है कि 2 सितंबर को गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक मैनपुर के ढोर्रा स्कूल में प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे और शिक्षक खिरसिंह नेताम शराब के नशे में पाए गये। स्कूल में पढ़ाने की बजाय दोनों शिक्षक कुछ दिनों से रोजाना दारू-मुर्गा की पार्टी करने में मशगूल थे। नशे में धुत्त शिक्षक छोटी-छोटी बातों पर बच्चों की कान खिंचाई और पिटाई भी करते थे। इस कारतूत को छात्रों ने अपने परिजनों को बताई, तो ग्रामीणों ने शिक्षकों को रंगे हाथों पकड़ा।
वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोदोभांठा मैनपुर में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई 27 अगस्त को कक्षा में अभद्र व्यवहार कर छात्रों से गाली-गलौच किया था, जो उनके अशोभनीय कृत्य होने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर कदाचार है। शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को भी निलंबित कर दिया गया है। तीनों शिक्षक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।