‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 अगस्त। राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम श्यामनगर अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बिना किसी शासकीय अनुदान के सिर्फ जनसहयोग के माध्यम से वृहद स्तर पर सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, राष्ट्रीय भावना के विकास और एकता के लिए यह गाँव अब पूरे प्रदेश में जाना जाता है। मंगलवार को गांव में मुक्तिधाम और सार्वजनिक शौचालय के लोकार्पण कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जब बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुँचे तो ग्राम के विकास और गांव की भलाई के लिए लोगों के बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की गतिविधियों से गदगद हो गए।
ग्रामवासियों ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी का पारंपरिक ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। वे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत श्यामनगर के समाजसेवी संस्था जरई श्यामसुंदर समिति के कार्यालय पहुँचकर उनके सदस्यों से मुलाकात की और उनके द्वारा किए गए सेवाभावी कार्यों के लिए साधुवाद देकर समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा जरई परिसर में संचालित दुग्ध संग्रह केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन कर दुग्ध उत्पादक किसानों से मिले। इसके बाद नवनिर्मित मुक्तिधाम का लोकार्पण कर वहां वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया।
उन्होंने ग्रामवासियों के तारीफ की पुल बांधते हुए कहा कि इस ग्राम के और यहां की सार्वजनिक गतिविधियों के विषय में पूर्व में समाचार पत्रों आदि में देखा था लेकिन आज इस गांव में आकर ऐसा लग रहा है कि जितना इसके बारे में सुना था उससे कहीं ज्यादा मनोहारी यह गांव और यहां की जनता है। मैं इस गाँव से एक प्रेरणा लेकर जाऊँगा और इसके विषय को पूरे लोकसभा क्षेत्र में बताऊंगा कि ये है वो ग्राम श्यामनगर जहाँ की जनता सरकारी अनुदान के मोहताज नहीं है बल्कि अपने आत्मबल और श्रम साधना से ग्राम विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
यह गाँव मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का संभवत: पहला ऐसा गांव है जहां लोगों में राष्ट्रीय भावना का संचार करने के लिए प्रतिदिन 9 बजे सुबह लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे गांव में एक साथ राष्ट्रगान गाया जाता है और पूरे ग्रामवासी इसमें स्वस्फूर्त सहयोग करते हैं। जिस समय में गरीबी की समस्या से लोग जूझते थे, शिक्षा से वंचित हो जाते थे उस समय भी दो दशक पहले इस गांव के लोगों ने गरीब बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था किए हैं। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में जो सार्थक प्रयास यहां के लोगों और समर्पण संस्था के द्वारा की गई है वो निसंदेह प्रशंसनीय है। यह गांव पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनजागरूकता, सेवा और समर्पण का पर्याय बन चुका है जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनेगी।
साँसद चुन्नीलाल साहू ने बिहान समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए धान, बांस की लकड़ी, काजू, किसमिस, ईलाइची, लौंग से बने राखी के स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया व उनकी स्वावलंबन की तारीफ की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत श्यामनगर की सरपँच श्रीमती दुर्गा छन्नू साहू ने स्वागत भाषण पढक़र सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गरियाबंद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने भी ग्राम के विकास कार्यों को देखकर कहा कि यह ग्राम अपने आप में ही आदर्श है जिसकी कल्पना हम आदर्श गांवों में भी नहीं कर सकते। यहां के लोग,यहां के लोगों की एकता और जनसहयोग से स्वस्फूर्त सेवभाविता प्रशंसा के योग्य हैं। आज जो स्थिति यह ग्राम की दिखती है उससे अन्य गांवों को भी सीखने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि यह मुक्तिधाम और सार्वजनिक शौचालय बन जाने से लोगों की जनसुविधाओं में वृद्धि होगी और आने वाले दिनों में जितना अधिक विकास के कार्य हो सकें उसके लिए हम सबका प्रयास जारी रहेगा। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि वे इस गांव में बचपन से आते रहे हैं और यहां की मिट्टी व लोगों से भलीभांति परिचित हैं। यहाँ जिस प्रकार से लोगों ने सेवा की भावना का परिचय दिया है उससे हम सभी को कुछ नया करने की सीख मिलती है। सभी उत्तम कार्य इस गांव में होते रहे हैं जिससे यहां की सुविधा व विकास के क्रम में गांव दिन प्रतिदिन अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम को जनपद सभापति जगदीश साहू ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन युवा नेता डायमंड साहू एवं मंच का संचालन हलधरनाथ योगी ने की।