नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला उल्बा के प्रधान पाठक जीएल टंडन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में पहुंचे भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू साहू ने अपने गुरू द्वारा दिए ज्ञान एवं अनुभव को स्मरण करते हुए कहा कि टंडन सर ने उन्हें गणित के शिक्षा के अलावा जीवन में संघर्ष कर सफल बनने का मार्ग प्रशस्त किया। कहा कि आपने बहुत डांट फटकार कर मुझे जैसे जड़ बुद्धि में ज्ञान का प्रवाह कर समाज में सम्मान के योग्य बनाएं। टंडन सर ने न केवल मुझे बल्कि मेरे ग्राम के सभी बच्चों को लगभग 30 साल तक शिक्षा देकर सफल और कामयाब बनाया। सेवानिवृत्त श्री टंडन को शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच रानी सोनवानी, उपसरपंच किरण यादव, पंच अंबिका कोसले, केवरा यदू, शांति आनंत, उतरा ओझा, कल्याण सिंह, युवराज सोनवानी, रामजीलाल तारक, राजेंद्र शर्मा, राममूर्ति शर्मा, मनोज सोनवानी, केपी साहू, ठाकुर मैडम, गायकवाड मैडम, बिंदा धु्रव, चुनू डगरिया एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।