‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 18 अगस्त। पच्चीस हमालों का लंबित भुगतान को लेकर जिला विपणन अधिकारी के नाम अपर कलेक्टर को शीघ्र भुगतान करने ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार विगत कई वर्षों से बारदाना गोदाम दुलना ( राजिम) में बारदाना अनलोडिंग का काम उक्त हमालों के द्वारा किया जा रहा है, वर्तमान 2020-21 में बारदाना गठान कंटेनर मिला हुआ था, जिसका अनलोडिंग जिला विपणन अधिकारी से चर्चा कर प्रति गठान 100 रु की दर से अनलोडिंग करने सहमति मिलने पर 20 से 25 हमालों द्वारा 6384 गठान में से 2256 गठान की राशि चार लाख बारह हजार आठ सौ रुपये लम्बित भुगतान शीघ्र करवाने का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वाले हमालों में तुकाराम , राम कुमार , कोमल राम साहू, टेकचंद साहू, ओमप्रकाश , पुरुषोत्तम , लक्ष्मण कुमार यादव, राजकुमार , होरीलाल , ओंकार यादव, जीवन लाल , गेंद राम , दिलीप , जीवन, राजेश साव, नोहर सिंह के साथ अन्य हमाल मौजूद थे।