नवापारा-राजिम। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के तत्वाधान से ग्राम पोंड के बस स्टैंड मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया। विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। वह छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे प्रदेश की जनता एवं किसानों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास कर जो आशीर्वाद एवं सहयोग से सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उसमे कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध एवं जनसेवा मे हमेशा कायम रहेगा। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, विधायक प्रतिनधि चंद्रहास साहू, डामन साहू, श्रवन चंद्राकर, आशुतोष तिवारी, श्रीमति अरुणा शुक्ला, पारसनाथ साहू, नवागांव सरपंच भागवत साहू, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।