‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने रायपुर संभाग के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा के नेतृत्व में फिंगेश्वर विकासखंड के नव पदस्थ विकास खंड शिक्षाअधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता तथा अन्य उपहार भेंट कर स्वागत किया। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया। अधिकारी ने सभी प्रकार के समस्याओं का हल शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष आर.एन मिश्रा, ब्लॉक उपाध्यक्ष बी आर साहू, सचिव आत्माराम साहू, केशोराम साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, किशोर कुमार निर्मलकर, सियाराम साहू, रूपलाल साहू, ओंकार साहू, श्रीमती वीणा साहू, कमला दलवाणी, शीला दुबे, गीता पटेल, कल्याणी यदु, सरोज बाला सूर्यवंशी सहित शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।