गरियाबन्द, 4 अगस्त। वन परिक्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत वन्यप्राणी जंगली सुअर का अवैध शिकार कर मांस काटने के आरोप में चार आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को वनमंडलाधिकारी गरियाबंद एवं उप वनमंडलाधिकारी राजिम के मागदर्शन पर कक्ष कं 117 दिवना परिसर अंतर्गत वन्यप्राणी जंगली सुअर का अवैध शिकार कर मांस काटने के आरोप में क्रमश भगत राम/ ईतवारी कमार ग्राम कुसुमपानी, चैतराम/पल्टू कमार ग्राम कुसुमपानी, रामचंद)/ छिनूराम कमार ग्राम कुसुमपानी, मिथलेश/ चैतूराम साहू ग्राम कुसमुपानी के आरोपियों को पकड़ा गया है।