‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ के सभी देवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव में भोलेनाथ के दर्शन करने सुबह से देर शाम तक भक्तगण पहुंचते रहे।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, सुधीर रजक, संतु कंसारी, ईश्वरी देवांगन उपस्थित थे।