‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 सितंबर। समाजसेवी स्व. हरिशंकर उजाला की स्मृति में गायत्री प्रज्ञापीठ शिव आश्रम पुलगांव में उजाला परिवार द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कर प्रतिभा बच्चों की हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ गंगाउजाला द्वारा समाजसेवी स्व. हरिशंकर उजाला जी के जीवन परिचय एवं मंदिर इतिहास की जानकारी देकर की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में भगवत प्रसाद मिश्रा, योगगुरु मंगलम गुरुजी लाला साहू, सूर्यपथ फाउंडेशन स्कूल आदित्य नगर के प्रिंसिपल राजेश पवार, ज्योति मैडम मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथि भगवत प्रसाद मिश्रा ने बच्चों को सही दिनचर्या के बारे में जानकारी दी,वहीं योगगुरु मंगलम ने उपस्थित लोगों को योग के फायदे बताए। राजेश पवार ने बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाषा एवं संस्कृति की जानकारी दी। आयोजक कुशल उजाला द्वारा वर्तमान में शिक्षा के बाजारीकरण पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 225 बच्चे पुरस्कृत किए गए। छत्तीसगढ़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नंदिनी साहू प्रथम, रूपाली साहू द्वितीय,तन्मय नेताम तृतीय,पोस्टर प्रतियोगिता में नम्रता एवं श्रेयांशी को प्रथम, सिद्धि यादव द्वितीय, प्रियांशी साहू एवं आरुन्य उजाला तृतीय, सामान्य ज्ञान बेस्ट ऑफ वेस्ट ( कबाड़ से जुगाड़) में अनन्या साहू प्रथम, आयुष्मान तिवारी द्वितीय, गीतिका साहू तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागी बच्चों को प्रभु दयाल उजाला एवं रघुनंदन उजाला द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिशांत उजाला,माया उजाला,तनु बंजारे, ज्योति साहू ,अन्नपूर्णा साहू, पुलगांव पूर्व पार्षद मोतीलाल साहू, खोरबहार निषाद, चित्त्रेखा साहू ,योगेश्वरी, नीतू, गणेश यादव, जॉय चक्रवर्ती, सौरभ साहू, प्रियेश थापे, विष्णु साहू, तन्मय पवार, ननकू राम साहू के अलावा प्रतिभागी बच्चे व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
आयोजन के समापन पर गायत्री प्रज्ञापीठ शिव आश्रम पुलगांव में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. तरंग जैन ने सेवाएं दी और जरुरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा के संबंध में आवश्यक परामर्श व सलाह दी गई। शिविर से सैकड़ों लोग लाभांवित हुए।