कारोबार

जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता 2020-21 छग जूनियर टीम उत्तराखंड रवाना
12-Mar-2021 2:34 PM
जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता 2020-21 छग जूनियर टीम उत्तराखंड रवाना

रायपुर, 12 मार्च। प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन महासचिव बशीर अहमद  खान, कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता और सहसचिव अखिलेश दुबे ने बताया कि 4-10 मार्च तक लगे प्रशिक्षण शिविर के पश्चात  छत्तीसगढ़  प्रदेश की जूनियर  फेंसिंग  टीम रुद्रपुर (उत्तराखंड) के  लिए रवाना  हो गई। 26 सदस्यी टीम में रायपुर जिला फेंसिंग की 6 बालिकाएं एवं 1 बालक  शामिल  हैं, जो 15-17 मार्च तक 28वां जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग (तलवार बाज़ी) प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

श्री खान ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में  खेल मंत्री उमेश पटेल द्वारा समापन किया गया। श्री पटेल ने खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र  दिए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रदेश  के लिए पदक प्राप्त करने के लिए उत्साहवर्धन किया। 


अन्य पोस्ट