कारोबार

केपीएस की तनीषा राष्ट्र स्तरीय फाइनेंस क्विज विजेता
12-Mar-2021 2:33 PM
केपीएस की तनीषा राष्ट्र स्तरीय फाइनेंस क्विज विजेता

रायपुर, 12 मार्च। केपीएस के बच्चों ने अपनी उपलब्धियों की श्रृंखला में एक और नाम शामिल कर लिया है। लगातार 2012 से केपीएस आरबीआई, एनएसई क्विज़, बीएसई-बीआईएफओ क्विज़ और एनएफएलएटी जैसे प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाता आया है। राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ का संचालन को एनसीएफई (नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन) द्वारा पैन इंडिया के स्कूल और कॉलेजों के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। 

7वीं कक्षा की तनीषा चौधरी को जूनियर केटेगरी (6वी-8वी) में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुआ है और दस हज़ार की इनाम राशि प्राप्त हुई है। कक्षा 10वीं के अभिजीत मंडल ने ईस्ट ज़ोन मिडिल केटेगरी  (9वीं-10वीं) में रैंक 2 हासिल किया है इसके साथ उन्हें भी चार हज़ार की धनराशि पुरूस्कार में दी गयी है। इस उपलब्धि से केपीएस के सभी गणमान्य काफी खुश हैं और विद्यार्थियों को ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देते हैं। 


अन्य पोस्ट