कारोबार
हैदराबाद, 10 मार्च। सुमित देब, अध्यक्ष.सह.प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने बताया कि समाज के विकास में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा देश के सबसे बड़े लौह उत्पादक एनएमडीसी ने इसी भावना के साथ आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हैदराबाद में दो विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं किन्नेरा मूर्ति तथा चोलेटी सहजश्री का सम्मान किया गया।
श्रीमती मूर्ति ने बताया कि कोविड की परिस्थितियों ने अनेक लोगों को मुश्किलों में डाला है तथा यह हमारा कर्तव्य है कि हम महिलाओं को सशक्त बनाएं तथा रोजगार पुनरू प्राप्त करने में उनकी सहायता करें। हमें सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को सामान्य बनाने तथा परस्पर सहायता प्रदान करने के लिए अपनी सीमाओं से परे बढऩा होगा।
श्री देब ने बताया कि कोरोना के कारण विगत वर्ष हम सबके लिए कठिनाइयों से भरा था परंतु चुनौतियों का सामना करने तथा मिलजुल कर कार्य करने की हमारी क्षमता के कारण हम इससे आगे निकल पाए हैं। महिलाएं विशुद्ध रूप से अपनी क्षमता के आधार पर एनएमडीसी का अविभाज्य अंग हैं तथा इस संगठन में उनके योगदान की सराहना करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है।


