कारोबार
रायपुर, 9 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि चेंबर चुनाव अब उफान की ओर है। जय व्यापार पैनल के हौसले बुलंद दिख रहे हैं, व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आज अमर पारवानी , अजय भसीन, उत्तम गोलछा एवं टीम ने कटोरा तालाब से जनसंपर्क प्रारम्भ किया। डोर टू डोर संपर्क में व्यापारियों ने उत्साह के साथ विश्वास दिलाया कि अब की बार जय व्यापार को जिताना है।
श्री दुग्गड़ ने बताया कि संपर्क यात्रा का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन सदर बाजार में हुआ। सराफा का केंद्र नाहटा मार्केट में विशाल फूलों के हार से सराफा व्यवसायी भाइयों ने अमर पारवानी एवं सभी प्रत्याशियों का उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वागत किया एवं काफी देर तक अब की बार जय व्यापार के नारों से सदर गूंजता रहा। इस अवसर पर महावीर बुरड, भीकमचंद कोचर मगेलाल मालू, त्रिलोक बरडिया, नारायण दम्मानी, दिनेश जैन, मूलचंद गोलछा, शिवराज बैद, अभय भंसाली, चेतन सोनी, निलेश शाह, प्रकाश झाबक, नीलेश सेठ (लाला) आदि उपस्थित थें सदर में चर्चा हो रही थी कि आज से पहले चेंबर चुनाव के किसी प्रत्याशी का ऐसा स्वागत अभिनंदन आज से पहले कभी नहीं हुआ आत्मीय स्वागत से सभी प्रत्याशी अभिभूत थें।


