कारोबार
रायपुर, 9 मार्च। वेदांता लिमिटेड एल्यूमिनियम बिजनेस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शर्मा पारंपरिक तौर पर देखा जाए तो निर्माण एवं वृहद अभियांत्रिकी वाले उद्योगों में बहुत कम महिलाएं कार्यरत हैं। धातु एवं खनन उद्योग में कमोवेश यही स्थिति है।
वेदांता एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस की अनेक कुशल महिलाएं सफलतापूर्वक विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन एवं तकनीकी भूमिकाएं निभा रही हैं, जिनमें धातु उत्पादन, लॉजिस्टिक्स, सिविल कार्य, रेलवे आधारभूत संरचना, वित्त, सुरक्षा एवं कमोडिटी प्रोक्योरमेंट आदि कार्य शामिल हैं। इसके ओडीशा स्थित संयंत्र में एक ऐसी अग्निशामक टीम भी जिसकी सभी सदस्याएं महिलाएं हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि हम महिला या पुरुष वाले विचार से परे और पारंपरिक या गैर पारंपरिक से इतर हर भूमिका पर विचार करते हैं। इसका अर्थ है कि यहां महिलाएं प्रचालन एवं अनुरक्षण, सुरक्षा, अनुसंधान एवं विकास, मार्केटिंग, वित्त एवं मानव संसाधन, जनसंपर्क, क्रेन एवं स्मेल्टर पॉट टेंडिंग मशीनों के प्रचालन आदि कार्यों में बढ़ चढकऱ भूमिका निभा सकती है। देश के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादक के तौर पर हम एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते है।


