कारोबार
भारत में रियलमी उत्पादों का आधा 2021 में 5 जी होगा : सीईओ
13-Feb-2021 4:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)| हालांकि 5 जी नेटवर्क की अपलब्धता अभी भी दूर है, स्मार्टफोन वेंडर्स ने भारत में 5 जी-रेडी डिवाइस लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को रियलमी ने कहा कि यह भारत में जनता के लिए आगामी प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रीकरण करेगा। रियलमी इंडिया एंड यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ माधव शेठ के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले रियलमी उत्पादों का आधा हिस्सा 5 जी-रेडी होगा।
शेठ ने आईएएनएस को बताया, "20,000 रुपये से अधिक के सभी वास्तविक उत्पाद 5 जी उत्पाद होंगे। हम नवीनतम 5 जी प्रोसेसर को सब-रुपए 20,000 सेगमेंट में उत्पादों तक लाना जारी रखेंगे, ताकि ग्राहक नवीनतम प्रौद्योगिकी का बहुमुखी मूल्य बिंदुओं पर अनुभव कर सकें।"
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


