कारोबार

सैंसुई ने भारतीय बाजार में एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज लॉन्च की
13-Feb-2021 4:22 PM
सैंसुई ने भारतीय बाजार में एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज लॉन्च की

नई दिल्ली, 13 फरवरी | जापानी उपभोक्ता इलेक्ट्रिक ब्रांड सैंसुई ने भारतीय बाजार में 16,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। नई रेंज में 55 इंच का यूएचडी टीवी, 50 इंच का यूएचडी टीवी, 43 इंच का यूएचडी टीवी, 43 इंच का एफएचडी टीवी, 40 इंच का एफएचडी टीवी और 32 इंच का एचडी टीवी शामिल हैं।

जैना ग्रुप (सैंसुई इंडिया) के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने एक बयान में कहा कि हमारे पास भारत को सैंसुई ब्रांड के उत्पादों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बनाने की आक्रामक योजना है और यह पड़ोसी दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों सहित अन्य देशों को निर्यात करेगा। उन्होंने बताया कि हमारे सैंसुई रेंज के उत्पाद प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और सभी प्रमुख खुदरा स्टोरों पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

कंपनी के अनुसार, लेटेस्ट एंड्रॉइड टीवी 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले, वाइड कलर गेमट और एचडीआर 10 क्रिस्टल-क्लियर डिस्प्ले जैसे फीचर से लैस है ताकि उपभोक्ताओं को कभी भी रंग की गुणवत्ता से समझौता न करना पड़े। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट