कारोबार
रायपुर, 10 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने बताया कि मैक में कंपनी इनकॉर्पोरेशन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्याता के रूप में संजय मोहता उपस्थित थे। 15 वर्षों से भी अधिक अनुभवी सी.एस. डब्ल्यू एस (अकाउंट बैंक ऑडिट, डायरेक्ट, इन्डायरेक्ट टैक्स, कॉस्ट अकाउंटिंग कंपनी लॉ) संजय मोहता मैक में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए निश्चय ही विषय विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर कॉलेज के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जाता है, ताकि वे भविष्य में अपने विषय एवं लक्ष्य का निर्धारण सही तरीके से कर सके। कंपनी क्या है? हमें कंपनी की आवश्यकता क्यों है? किसी भी कंपनी का आधार क्या हो सकता है? कंपनी प्रारंभ करने के लिए नियमों एवं कानूनों की जानकारी कैसे होती है? कोई भी बड़ी व्यापारिक कंपनी प्रारंभ करने के लिए मुख्य बातें, आदि ऐसे बहुत से सवालों के लिए संजय मोहता ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत कंपनी का निर्माण किया जाता है। कंपनी एक स्वतंत्र इकाई होती है। कंपनी दो प्रकार की होती हैं, पब्लिक कंपनी और प्राइवेट कंपनी। इसके अलावा भी कंपनी होती हैं, जैसे सेक्शन एक कंपनी, गवर्नमेंट कंपनी और स्मॉल कंपनी। कम्पनी स्थापित करने हेतु रजिस्टर्ड ऑफिस में यूटिलिटी बिल एवं पहचान पत्र की आवश्यकता होती है। कम्पनी एक्ट में 10 रिश्तेदार होते हैं। 15 लाख तक की कम्पनी के लिए किसी भी प्रकार का खर्च करने आवश्कता नहीं है।
श्री मोहता ने अत्यंत विस्तार से कंपनी हेतु आवश्यक जानकारी दी। मैक के ऑडिटोरियम में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं हेतु यह अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया था। जिसमें सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत व्याख्यान का आयोजन किया गया।


