कारोबार

केंद्रीय बजट को कुछ ने सराहा, कुछ ने नकारा
09-Feb-2021 4:21 PM
केंद्रीय बजट को कुछ ने सराहा, कुछ ने नकारा

कंजम्शन बढ़ेगा, बाजार अच्छा रहेगा-सिंघानिया

अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक और रियल एस्टेट व्यवसायी आनंद सिंघानिया ने बताया कि इस आम बजट से रियल एस्टेट में कं•ाम्शन बढ़ेगा, बाजार अच्छा रहेगा। कोरोना के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में छूट दी गई है। हाऊसिंग पर 1.50 लाख छूट, आयकर में छूट, यह एक मायने में सही रहा। कहीं-कहीं थोड़ी कमी नजर आई जैसे बैंकिंग को लेकर रियायत कम मिली, लेकिन देशहित को देखते हुए आम बजट काफी अच्छा रहेगा।

देश के हित का बजट-डॉ. खेमका

श्री नारायणा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आम बजट बहुत अच्छा रहा। साथ ही साथ सभी व्यवसायियों के लिए लाभ दायक और देश में व्यापार को बढ़ावा देने वाला बजट है। कोरोना के समय में आया यह बजट देश के हित का बजट होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार को बहुत-बहुत बधाई।

सोने पर छूट से खरीददारी बढ़ेगी-कांकरिया

सुमीत ग्रुप के संचालक एवं सराफा व्यवसायी पंकज कांकरिया ने बताया कि 2021-22 का आम बजट अच्छा रहा। देश में संकट काल में केन्द्र सरकार ने जो बजट लाया है वो धीमें पड़े व्यवसाय को गति देने वाला है। सोने में 5 फीसदी तक छूट दी है, जिससे बाजार में खरीददारी बढ़ेगी, और कालाबाजारियों पर लगाम लगेगी। कहा जाए तो इस बार का आम बजट सभी के लिए अच्छा रहेगा।

सबका घर का सपना होगा पूरा-अग्रवाल

आरती ग्रुप के संचालक और रियल एस्टेट व्यवसायी ऋभुराज अग्रवाल ने बताया कि रियल एस्टेट क्षेत्र एवं व्यवसायियों के लिए यह बजट बहुत अच्छा साबित होगा। सरकार ने जो रियायतें देने का प्रावधान किया है वे लाभकारी साबित होंगी। स्टील कारोबारियों को छूट दी गई है। स्टील के कीमत में कमी आएगी और मकान निर्माण भी सस्ता होगा। हर व्यक्ति का घर का सपना पूरा होगा। आने वाले समय में यह आम बजट अच्छा परिणाम लाएगा।

किसानों के हित की बात ़

करने वाली केंद्र सरकार का असफल बजट-उमेर ढेबर

होटल वेनिंगटन कोर्ट के संचालक और होटल व्यवसायी उमेर ढेबर ने बताया कि इस बार का आम बजट किसानों और व्यापारियों के लिए कोई खास नहीं रहा है। ऑटोमोबाईल सेक्टर में कीमतों को बढ़ा दिया गया है। यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट साबित होगा।

केन्द्र सरकार से जैसी उम्मीद जनता को थी आम बजट में ऐसा कुछ नहीं रहा। किसानों के हित में बात करने वाली केन्द्र की सरकार आज किसानों को ही लाभ पहुंचाने में असफल दिख रही है। पेट्रोल-डीजल के दानों में वृद्धि होगी, होटल व्यवसाय कोरोना काल में मंदी के दौर से गुजर रहा है, और केन्द्र सरकार ने इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया। एक मायने में कहा जाए तो आम बजट देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला साबित होगा।

व्यवसायियों के लिए कुछ खास नहीं-बरलोटा

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने बताया कि 2021-22 का आम बजट व्यवसायियों के लिए कोई खास नहीं रहा। जितना छूट की उम्मीद थी नहीं मिली। हालांकि कुछ क्षेत्रों में छूट के प्रावधान दिए हैं, जमीनी स्तर पर कितना कारगर बजट रहेगा, पता नहीं। व्यवसायियों को कुछ ज्यादा राहत मिलते नहीं दिख रही है।

दूसरी तरफ, छोटे व्यपारियों को छूट दी है, लेकिन पेट्रोल-डीजल में कीमत बढ़ा दी गई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी वाहनों के कीमतों में वृद्धि हो रही है, जिसका भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

अपने गिने-चुनों को केंद्र ने फायदा पहुंचाया-जग्गी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश जग्गी ने बताया कि इस बार का आम बजट निराशाजनक है। हर बार की तरह केन्द्र सरकार ने आम जनता को गुमराह किया है। देश और जनता के लिए कोई भी फायदा इसमें नहीं दिखा।

केन्द्र सरकार अपने गिने-चुने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आम बजट ला रही है। किसी को इस बजट से कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। कृषकों और छोटे व्यापारियों के हाथों में निराशा देने वाला है। देश में आम बजट से महंगाई, बेरोजगारी की समस्या भविष्य में देखने को मिलेगी।


अन्य पोस्ट