कारोबार

आईटीसी ने की 'यंग डिजिटल नेटिव्स इनोवेटर्स लैब' की स्थापना
07-Feb-2021 4:00 PM
आईटीसी ने की 'यंग डिजिटल नेटिव्स इनोवेटर्स लैब' की स्थापना

मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)| आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने एक 'यंग डिजिटल नेटिव्स इनोवेटर्स लैब' की स्थापना किए जाने का ऐलान किया है, जिसमें तमाम क्षेत्र से युवा शामिल होकर ट्रांसफॉर्मेटिव डिजिटल रणनीतियों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रतिस्पर्धा के इस माहौल में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए आईटीसी अपने व्यवसायों में डिजिटली हस्तक्षेप को बढ़ा रहा है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "आईटीसी के लिए एक नए डिजिटल प्रतिमान को आकार देने के लिए संजीव पुरी के विजन के नेतृत्व में कंपनी ने अपनी डिजिटली सशक्तता को बढ़ाते हुए हाल के वर्षो में डिजिटलाइजेशन के अपने सफर की शुरुआत की थी, जिसके तहत विकास के लिए नई प्रौद्योगिकियों को स्वीकार किया गया और समाज में परिवर्तन लाने के मद्देनजर व्यापक रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ भी उठाया गया।"

आईटीसी के डिजिटल एजेंडे को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए पुरी ने आईटीसी के कर्मचारियों के प्रति समर्पित कंपनी के सीनियर मैनेजरों की एक डिजिटल काउंसिल 'डिजिनेक्स्ट' का भी गठन किया है।
 


अन्य पोस्ट