कारोबार

मैक ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
28-Jan-2021 4:27 PM
मैक ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

रायपुर, 28 जनवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व में से एक, गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मैक के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि, विधि सलाहकार राधाकृष्ण अग्रवाल ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया। मैक बैंड के विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही गणतंत्र को सही मायने में प्रस्तुत करने वाला अर्थात् मौलिक अधिकार की जागरूकता हेतु नाटक प्रस्तुत किया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गीत, संगीत एवं नृत्य से भरपूर, कोरोना काल में यह 72वां गणतंत्र दिवस निश्चय ही यादगार बन गया। रामजी लालजी अग्रवाल, चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, जे.सी.आई. से पधारे सदस्यगण, अग्रवाल समाज से पधारे सदस्यगण।

चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है। कॉलेज के छात्र-छात्रा जिस तरह से परेड, नृत्य संगीत इत्यादि विधाओं को अपना लेते है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। आज के युवाओं में भी राष्ट्र के प्रति वही भावना रहती है। पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस के दिन न्याय की मशाल बने, राधाकृष्ण अग्रवाल जी मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित है।

मुख्य अतिथि राधाकृष्ण अग्रवाल नेबताया कि हमारे अंचल में बेहद प्रतिष्ठित, सर्वसुविधायुक्त शानदार कॉलेज की रचना अग्रवाल समाज द्वारा की गई है। गणतंत्र, जनतंत्र, लोकतंत्र बहुत नाम है, जनता के लिए यह बनाया गया है। जब हम स्वतंत्र हो गए, मनमानेपन से रोकने के लिये भारत की अनुपम कृति सौपी। संविधान की पुस्तक में, अनुच्छेद, संविधान की जान है। इसके माध्यम से अनुपम अधिकार मिला है, संसार में कहीं नहीं है ऐसा। उन्होंने कहा कि आज बेहतर सलाह के लिये बेहतर शिक्षकगण मौजूद है। कठिन परिश्रम रहेगा तो कोई भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षकों, माता-पिता की सलाह की आज बच्चे अवहेलना करते हैं, किन्तु जो इनका पालन करेंगे निश्चित ही ऊंचाईयों को प्राप्त करेंगे। आज जहां खड़े हैं उसके नींव माता-पिता व शिक्षक ही  हैं। साथ ही गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दिए। प्रस्तुत कार्यक्रम में पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।


अन्य पोस्ट